राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बीजेपी ने प्लान तैयार किया है। विधानसभा चुनाव के काउंटिंग एजेंट ही लोकसभा के मतगणना एजेंट होंगे। विधानसभा इलेक्शन के दौरान ट्रेनिंग की गई थी। इन ट्रेंड एजेंट को ही लोकसभा की मतगणना के लिए काउंटिंग एजेंट बनाया जाएगा।

एमपी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा विधानसभा चुनाव के काउंटिंग एजेंट को ही लोकसभा इलेक्शन की मतगणना के लिए एजेंट बनाएगी। पार्टी ट्रेंड एजेंट को स्थानीय स्तर पर ट्रेनिंग दे रही है। निर्वाचन आयोग के नियमों की जानकारी दी जा रही है।

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बैठक: मुख्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी। मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया हुई। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई और चौथा व अंतिम चरण में 13 मई को मतदान हुआ। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों तेज कर दी है।

Bihar में बरसे CM मोहन: कहा- एक परिवार की पांच पीढ़ी हो गई प्रधानमंत्री बनते हुए, कांग्रेस ने 55 साल सरकार चलाई और राहुल कहते है खटाखट गरीबी दूर कर देंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H