बिहार उपचुनाव: इस चुनाव को अग्रिपरीक्षा कहें तो गलत नहीं होगा. इस बार दांव पर सरकार नहीं, बल्कि सरकार और विपक्ष के दिग्गजों की साख है. तरारी, बेलागंज, रामगढ़, इमामगंज में उम्मीदवारों की नहीं बल्कि उनके सरपरस्तों का इम्तिहान जारी है. वोट की गिनती के बीच उम्मीदवार से ज्यादा उनके अपने बेचैन हैं. 

वजह भी है, बात अगर रामगढ़ की करें, तो यहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह मैदान में हैं. तरारी में दिग्गज और पूर्व MLC सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत बीजेपी के टिकट पर पहली बार राजनीति के मैदान में हैं. वहीं, बेलागंज में वर्तमान सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद ने मैदान में उतारा, जबकि इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी हैं.

बनिए रहिए हमारे साथ.. बिहार उपचुनाव की सबसे तेज और सटिक LIVE अपडेट

बिहार में 4 सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है और रुझान भी आना शुरू हो गया है.

‘सभी नेताओं को अग्रिम बधाई’

गया: बिहार के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा “देखिए, अभी जो जानकारी हमारे पास है, उसके अनुसार 11 वें राउंड खत्म होने पर 3,849 वोटों से आगे हैं. हमें विश्वास है कि बाकी बची हुई गिनती में भी बढ़त रहेगी. मैं एनडीए के सभी नेताओं को अग्रिम बधाई देना चाहता हूं…।”

मांझी की पतोहु दीपा मांझी जीत गई. 5563 वोटो से जीती दीपा मांझी.

तरारी में जीत का जश्न. बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 11हजार से ज्यादा वोट से जीते.

बेलागंज से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी जीती, आधिकारिक घोषणा बाक़ी.

जश्न मनाने की तैयारी शुरू

मनोरमा देवी के घर पर जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू. मनोरमा देवी ने 50 हजार वोटों का आंकड़ा पार किया, अब तक की काउंटिंग में उन्हें 52339 वोट मिले हैं. विश्वनाथ सिंह को 35979 वोट मिले हैं. बता दें कि मनोरमा देवी बेलागंज विधानसभा से जेडीयू की प्रत्यासी है.

तरारी में NDA की जीत!

तरारी विधानसभा से NDA उम्मीदवार विशाल प्रशांत की जीत, जीत की औपचारिक घोषणा बाकी.

रामगढ़ में भाजपा आगे

रामगढ़ में भाजपा मात्र 705 वोट से आगे.

इमाम गंज से दीपा मांझी आगे

आठवें राउंड की गिनती के बाद हम प्रत्याशी दीपा मानसी इमामगंज विधानसभा से करीब 4000 वोटो से आगे.

इमामगंज से छठे राउंड में भी दीपा मांझी आगे


इमामगंज से छठे राउंड में भी दीपा मांझी आगे चल रही हैं. आरजेडी के रोशन कुमार पाचवें राउंड से पीछे हुए हैं. रौशन कुमार को 23,439 वोट मिला है जबकि दीपा मांझी को 24,942 वोट मिला है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान भी टक्कर दे रहे हैं. उन्हें 19,071 वोट मिला है.

बेलागंज से पांचवें राउंड का अपडेट


बेलागंज से पांचवें राउंड में जेडीयू का जलवा बरकरार है. मनोरमा देवी को 31,155 वोट आए हैं. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं. उन्हें 22,810 मत आया है. जन सुराज के मो. अमजद 8,901 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

रामगढ़ में चौथे राउंड में भी बसपा पहले नंबर पर

रामगढ़ विधानसभा में चाौथे राउंड के रुझान आ गए हैं. इसमें भी पहले नंबर पर बसपा के सतीश यादव बने हुए हैं. इन्हें 25821 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के अशोक सिंह हैं. इन्हें 22788 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर राजद के अजीत सिंह हैं. इन्हें 12306वोट मिले हैं. चौथे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुशवाहा हैं. इन्हें 1880 वोट मिले हैं.

बेलागंज में जदयू आगे, राजद पीछे


बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ यादव पर पहले चरण की काउंटिंग से ही बढ़त बनाए हुए हैं.

चार राउंड तक पीछे चल रही थीं दीपा मांझी

गया जिले के इमामगंज से एनडीए समर्थित हम की प्रत्याशी दीपा मांझी पांचवे चरण की मतों की गिनती के बाद राजद के रौशन मांझी से आगे निकल गईं है. चार चरणों में हुई काउंटिंग वे पीछे चल रहीं थी.

बीएसपी के सतीश सिंह यादव आगे, जगदा बाबू के बेटे अजीत सिंह पीछे

रामगढ़ में बीएसपी उम्मीदवार सतीश सिंह यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह उम्मीदवार हैं. उनके भाई सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा सांसद हैं.