भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट में चौथे दौर की मतगणना पूरी हो गई है। तीनों विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं खंडवा लोकसभा में बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है। यहां बीजेपी 12632 वोटों से बढ़त बना ली है। बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल को 89607 और कांग्रेस के राजनारायण सिंह को 71975 वोट मिले

जोबट में बीजेपी की सुलोचना रावत 2848 वोटों से आगे चल रही हैं। सुलोचना रावत को 10498 और कांग्रेस के महेश पटेल 7650 वोट मिले। वहीं रैगांव में बीजेपी की प्रतिमा बागरी कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा से 220 मतों से आगे निकल गई हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी को 11672 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 11891 वोट मिले हैं।

पृथ्वीपुर विधानसभा में मतों की गिनती बाकी जगहों की अपेक्षा धीरे चल रही है। इसी विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ है। यहां तीसरे राउंड की गिनती में बीजेपी 1946 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव को 4133 और कांग्रेस प्रत्याशी को 3277 वोट मिले।