नई दिल्ली। देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद आज प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टियों का भी किस्मत खुलने जा रहा है. एक तरफ भाजपा है, तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के लिए भी इन चुनावों का बड़ा महत्व है.

जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं. सबसे अधिक चर्चा यूपी की घोसी और झारखंड की डुमरी सीट की है, जहां I.N.D.I.A. गठबंधन एकजुट दिखा है.

जानिए सातों सीटों के ताजा अपडेट्स-

घोसी सीट पर दूसरे राउंड में भी सपा आगे – घोसी सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना हो रही है. सपा के सुधाकर सिंह को 6844 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले हैं. इस तरह सुधाकर सिंह 1372 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बागेश्वर सीट पर दूसरे राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे – उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. दूसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के बंसत कुमार को 4554 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की पार्वती दास को 4359 वोट मिले हैं. बसंत कुमार फिलहाल 195 वोटों से आगे चल रहे हैं.

त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी आगे – त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. पहले चरण की मतगणना के बाद बीजेपी के बिंदु देबनाथ 5341 वोटों के साथ 4065 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) कौशिक चंदा हैं जिन्हें 1276 वोट मिले हैं.

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस आगे – केरल की पुथुपल्ली सीट पर पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस को एडवोकेट चांडी ओमान ने 2816 वोटों की बढ़त बना ली है. चांडी को 5699 मत मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस हैं, जिन्हें 2883 वोट मिले हैं.