शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर मतगणना (Counting of votes in 1 Lok Sabha and 3 assembly seats of Madhya Pradesh) की तैयारियां पूरी हो चुकी है। चाकचौबंद व्यवस्था और सुक्षा के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती होगी। सुरक्षा में कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात किया गया है। मतगणना सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय में की जाएगी।

मतगणना को लेकर 2 हॉल में 7-7 टेबल यानी 14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना में सम्बंधित विधानसभा में वोटर अनुसार 22 से लेकर 32 राउंड होंगे। ,देर शाम तक अंतिम परिणाम आने की संभावना है। मतगणना सम्बंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न होगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

जोबट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में होगी। यहां काउंटिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई है। वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना निवाड़ी कलेक्टोरेट में होगी। जबकि रैगांव सीट की मतगणना सतना जिला मुख्यालय पर होगी। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।