अमृतसर। पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को देश विरोधी नारे लगाए गए। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी मनाने लोग सुबह स्वर्ण मंदिर में इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान वहां पर मौजूदज सिखों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
पंजाब में हर साल आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाई जाती है। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह मान लंबे समय से खालिस्तान की मांग करते आ रहे हैं। मंगलवार को स्वर्ण मंदिर में वे संबोधित करने वाले थे लेकिन इससे पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरूवचन सिंह ने अपना संबोधन शुरु कर दिया। उस वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी।
1980 के दशक में पंजाब में आतंकवाद की शुरुआत हुई। 84 तक आतंकवाद अपने चरम पर पहुंच गया था। सिख भारत से अलग हो कर एक अलग खालिस्तान राष्ट्र की मांग कर रहे थे। आतंकी स्वर्ण मंदिर के अंदर छिपे थे जिसकी सूचना मिलने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपरेशन ब्लू स्टार चलाने का फैसला किया।
6 जून 1984 को भारतीय सेना स्वर्ण मंदिर के अंदर दाखिल हुई और वहां छिपे आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया था।