कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में सोमवार को देशव्यापी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल है. इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की. इस मामले में अब ममता बनर्जी ऐक्टिव हैं और उन्होंने पुलिस को रविवार तक मामले की जांच खत्म करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस इस मामले की जांच रविवार तक नहीं कर पाई तो फिर वह केस CBI को ट्रांसफर कर देंगी.

दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल, MS और सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करने की भी मांग की है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय नाम के शख्स को अरेस्ट किया है, जो सिविक वॉलंटियर है और अकसर अस्पताल में आया करता था. हम चाहते हैं कि आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. कोलकाता के इस वीभत्स कांड से पूरे देश में डॉक्टर गुस्से में हैं. आज एम्स दिल्ली समेत देश के तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं और इस मामले में ऐक्शन की मांग की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल है. रेजिडेंट डॉक्टरों के देशव्यापी संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) से हड़ताल का ऐलान किया है.

दिल्ली के RML अस्पताल और सफदरजंग में डॉक्टर अस्पताल के बाहर सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भी डॉक्टर बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर निकल गए हैं. हड़ताल का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिम बंगाल पर पड़ा है. सूबे में पिछले 3 दिन से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने यह भी बंद कर दी है.

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए हैं. OPD में रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं. डॉक्टरों की मांग है इस पूरे मामले की CBI जांच की जाए. देश भर के हॉस्पिटल में डॉक्टर की सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाए. जो जिम्मेदार अधिकारी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

इन अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग अस्पताल, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, कलावती बाल चिकित्सालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबंधित लोकनायक अस्पताल, JB पंत, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल सहित अन्य कई सरकारी अस्पतालों ने भी आज OPD सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में काम बंद हैं.

इस बीच दिल्ली AIIMS की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 6मांगें रखी हैं. एसोसिएशन की 6 सूत्रीय मांगों में केंद्र सरकार से लिखित में आश्वासन भी मांगा गया है कि डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्श एक्ट को लागू किया जाएगा. साथ ही पीड़ित डॉक्टर के नाम पर अस्पताल में एक इमारत या लाइब्रेरी का नाम रखने और उसे शहीद का दर्जा देने की भी मांग की गई है. पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ये एक दुखद घटना – ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, जिस दिन मुझे कोलकाता पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में पता चला, मैंने उनसे कहा कि यह एक दुखद घटना है और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए. वहां नर्सें और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. मैं अभी भी यह नहीं समझ पा रही हूं कि यह घटना कैसे घटी. पुलिस ने मुझे बताया है कि (अस्पताल) अंदर कोई था. आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है. पुलिस, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक विभाग और अन्य टीमें काम पर हैं.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से देशभर में गुस्सा है. इस बीच पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में उठ रही CBI जांच की मांग पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं करती है तो इस मामले को CBI को सौंपा जाएगा.

दिल्ली सचिवालय में अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक- FORDA अध्यक्ष

FORDA के अध्यक्ष डॉ अविरल माथुर ने कहा, “LNJP अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुम्र ने सभी छात्रों से मुलाकात की और हमारे मुद्दे का समर्थन किया. उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम गंभीर रोगियों के इलाज में बाधा न डालें. हम यहां गंभीर मरीजों के लिए हैं. हमने आपातकालीन सेवाओं में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई है. उन्होंने हमें बताया कि दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सभी अस्पतालों की बैठक होने वाली है. वह वहां हमारी मांगें रखेंगे. अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर काम कर रहे हैं.”

बंगाल की राज्य सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज भी आउटडोर काउंटर बंद हैं. इसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों के आउटडोर सेंटर में काम बंद रखने से स्वास्थ्य सुविधा बाधित हुई है.

क्या है मामला?

बीते 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की, फिर उसके साथ बलात्कार किया था. डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी. उसने विरोध किया, लेकिन उसे गला घोंटकर मार दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. उसके प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ पर भी चोटें थी. शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

आरडीए ने इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखते हुए हड़ताल की बात पहले ही कह दी थी. यह हड़ताल सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टरों की होगी. बाकी के सीनियर डॉक्टर या कंसलटेंट मरीजों को देखेंगे. वहीं, इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी.