अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ बयान सामने आया है। खरगे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती भारत को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैक्स लगाकर हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले आता है, दोस्ती बाद में।

भारत के पुरानी विदेश नीति का किया जिक्र

ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस नेता खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि भारत को अपनी पुरानी तटस्थ और गैर-संरेखित विदेश नीति पर कायम रहना चाहिए। इसके साथ ही जीएसटी दरों में संशोधन पर उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों को वर्षों तक परेशान किया।

भारत-चीन सीमा विवाद पर भी बोले खरगे

इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी की चीन सीमा विवाद में की गई पहले की बातों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब मोदी खुद चीन में प्रवेश कर चुके हैं। खरगे ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर एकजुट है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे मोदी को मनमानी करने देंगे। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया कि ट्रंप से दोस्ती करके भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m