दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में एक मुल्क ऐसा भी है जो इसके कहर से एकदम बेफिक्र है। यहां कोरोना के सैकड़ों मामले मिलने के बाद भी सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।
 
दुनिया के ज्यादातर देशों में भले ही लॉकडाउन लागू हो लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां लोग मस्त हैं। उनको कोरोना की कोई टेंशन नहीं है। लोग बकायदा फुटबॉल मैच का आनंद स्टेडियम में ले रहे हैं और स्कूल, आफिस और बाजार खुले हुए हैं। इस देश में ना तो स्कूल बंद हुए हैं और ना ही बाजार। किसी भी तरह की कोई पाबंदी इस देश में नहीं लगी है।
दरअसल, रूस का पड़ोसी मुल्क बेलारूस कोरोना की चिंता से बेफिक्र है। यहां कोरोना के सौ मामले मिले हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई टेंशन नहीं है। हाल ये है कि इन दिनों बेलारूस प्रीमियर फुटबॉल लीग खेली जा रही है। जिसे स्टेडियम में हजारों की भीड़ देखती है। खास बात ये है कि देश के राष्ट्रपति ने लोगों से कहा कि बिंदास होकर वोदका पियें। कोरोना सिर्फ मनोवैज्ञानिक हौव्वा है। उन्होंने लोगों से कहाकि वे जमकर मेहनत करें और रोज पचास ग्राम वोदका पियें और निश्चिंत रहें। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। हालांकि बेलारूस के राष्ट्रपति के इस बयान की पड़ोसी देश हंसी भी उड़ा रहे हैंं लेकिन देश के लोगों के पास अपने राष्ट्रपति के निर्देश मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।