चंकी बाजपेयी, इंदौर। जंगल के बीच में केमिकल मिलाकर माहुए से देसी शराब बनाने वाली गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 160 लीटर शराब बरामद कर दो युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं पर कार्रवाई की गई है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के मुताबिक ग्रामीण अंचल से भारी मात्रा में शहरी क्षेत्रों में महुआ और केमिकल मिलाकर बनाई देसी शराब का विक्रय किया जा रहा था। पिछले दिनों पुलिस ने ऐसी ही कई शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की थी। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ग्रामीण अंचल में स्थित जंगलों में बड़ी-बड़ी ड्रम में शराब बनाई जाती है। इसके बाद शहर क्राइम ब्रांच और ग्रामीण अंचल के सिमरोल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जंगल क्षेत्र से व्यंकटेश और और राजू नामक युवक को पकड़ा गया है। शराब और केमिकल सहित भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाला माहूए भी बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक