सदफ हामिद, भोपाल। देश की सबसे बुजुर्ग मादा भालू “गुलाबो” की मौत हो गई है। गुलाबो 40 साल की थी। मल्टी ऑर्गन फेल्यर की वजह से गुलाबो ने सोमवार को दम तोड़ दिया। सोमवार को वन विहार में  गुलाबो का अंतिम संस्कार किया गया। गुलाबो 15 साल पहले वन विहार लाई आई थी। तब से लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बनी हुई थी। नहाने के बाद ही खाना खाती थी। 

इसे भी पढ़ेः हादसे पर सस्पेंसः मालगाड़ी के इंजन को बेलगाम 5 बोगियों ने मारी टक्कर, लोको पायलेट की हुई मौत, ट्रैक पर बोगियों का पहुंचना बना रहस्य

देश की सबसे बुजुर्ग मादा भालू ने सोमवार को राजधानी भोपाल में अंतिम सांस ली। मादा भालू लोगों के लिये मनोरंजन का केंद्र रही है “गुलाबो” के नाम से पहचानी जाती थी। 2006 में इसे वन प्राणी अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई के तहत मदारियों की कैद से आजाद कराया गया था। जिसके बाद उसे राजधानी भोपाल के वन विहार लाया गया था। तब से ही गुलाबो भोपाल के वन विहार में अपना जीवन गुजर बसर कर रही थी।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: विधायक बनाएंगे अपनी विधानसभा के बजट, शिवराज सरकार ने 15 करोड़ के 5 प्रोजेक्ट की मांगी प्लानिंग, इधर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

सोमवार को वन विहार में  गुलाबो का अंतिम संस्कार किया गया

बताया जा रहा है मल्टी ऑर्गन फेल्यर की वजह से गुलाबो ने दम तोड़ दिया। गुलाबो को लेकर सबसे रोचक बात ये थी कि वो बिना नहाये खाना नही खाती थी। वन विहार लाया गया था तब उसकी उम्र 25 साल ओर वजन 90 किलो था।

इसे भी पढ़ेः कमिश्नर राज में अपराधी बेलगामः भोपाल में बीच सड़क पर तीन लोगों ने युवक को लात-जूतों से पीटा, समझाने पहुंची पुलिस से भी की हाथापाई

तरबूज ओर खजूर गुलाबो का पसंदीदा भोजन 

वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि कुछ अर्से पहले उसे मोतिया बिंद हो गया था। जिसके चलते उसे कुछ दिखाई नही देता था। गुलाबो की दिनचर्या फिक्स थी। सूरज निकलते ही वो बाड़े से निकल टहलती ओर सीधे पॉड में नहाने के लिए उतर जाती थी। उसेक बाद ही खाने के लिए दहाड़े मारती थी। तरबूज ओर खजूर गुलाबो के पसंदीदा भोजन में से एक हुआ करता था। 2016 में ही देश की सबसे बुजुर्ग भालू की लिस्ट में स्टर्ड बुक में गुलाबो का नाम दर्ज हो गया था।

इसे भी पढ़ेः साउथ की फिल्म अभिनेत्री के साथ MP में फर्जीवाड़ाः चाचा ने फर्जी तरीके से हड़प लिए पैतृक जमीन, फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज बनवाकर बैंक से भी लाखों रुपए का लोन निकाल लिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus