जयपुर। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे दिए जाते रहे हैं, मगर उनके लिए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किए गए है। यह बातें आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहीं। बता दें कि नड्डा हनुमानगढ़ में किसान संगत अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों ने सिखों के साथ केवल राजनीति की है। अपनी बातों को रखते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ लंबे समय से छल हुआ है। किसानों के विकास के लिए बड़े-बड़े नारे जरूर दिए जाते हैं मगर किसी ने उनकी तकलीफ समझकर सहीं मायने में उनके विकास के लिए कार्य किया है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि 11.78 करोड़ किसान आज किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं। जिनमे से राजस्थान के 77 लाख किसान शामिल हैं। योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत हर साल देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को छह-छह हजार रुपए की सहायता की जाती है। देश के करोड़ों किसानों के खाते में करीब सवा दो लाख करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
किसान मानधन योजना के जरिए किसानों को मासिक पेंशन की व्यवस्था नरेन्द्र मोदी सरकार ने की है। देश के करीब 20 लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई के तहत किसानों को लगभग 93,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ. मोहन ने ली मानस प्रतिष्ठान की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक, बोले- सरकार हरिद्वार जैसे प्रबंध महाकाल नगरी में कराने की ओर अग्रसर
- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मंत्री केदार कश्यप का हमला, कहा- घोषणा पत्र आधा कॉपी पेस्ट, बाकी टोटल वेस्ट
- CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट
- Bihar News: 75 साल की महिला से 19 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म, फिर…
- जुए के फड़ पर खाकी का छापा: पुलिस ने 7 जुआरियों को दबोचा, कैश समेत 2 लाख का माल जब्त