नई दिल्ली। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई को प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान मिल गया है. राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (NITIE) का नाम बदलकर आईआईएम-मुंबई किया जाएगा. IIM नागपुर के बाद NITIE देश का 21वां और महाराष्ट्र का दूसरा IIM होगा. यह संसद के दोनों सदनों से पारित आईआईएम (संशोधन) विधेयक 2023 की वजह से संभव हुआ.

राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान की ओर से इस बात की घोषणा ट्वीट करते हुई की. ट्वीट में कहा गया कि संसद के दोनों सदनों ने आईआईएम (संशोधन) विधेयक 2023 पारित कर दिया है. आईआईएम अधिनियम की अनुसूची में आपूर्ति श्रृंखला और प्रबंधन में प्रबंधकीय ताकत और विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (NITIE), मुंबई को शामिल किया गया है.

विधेयक के उद्देश्यों व कारण में कहा गया कि राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई की स्थापना वर्ष 1963 में हुई और यह अपनी तकनीकी-प्रबंधन संबंधी दक्षता और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान के लिए जाना जाता है. इसमें कहा गया कि देश में शीर्षस्थ प्रबंध संस्थानों में से एक होने के बावजूद वह डिग्रियां प्रदान करने में असमर्थ है, जिससे संस्थान के पक्षकारों खासकर छात्रों की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

विधेयक के उद्देश्यों में कहा गया कि इस परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई को अधिनियम के अधीन लाने एवं संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था. समिति ने उक्त संस्थान को अधिनियम में सम्मिलित करने की मजबूती से सिफरिश की है. ऐसे में वर्तमान विधेयक अर्थात भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक 2023 के माध्यम से भारतीय प्रबंध संस्थान अधिनियम 2017 का संशोधन करने का प्रस्ताव है.