शिवम मिश्रा, रायपुर. साय सरकार छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा में जल्द लिथियम की माइंस शुरू करने जा रही है. यह देश की पहली लिथियम की माइंस होगी. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कटघोरा में लिथियम का भंडार है. यह माइंस लगभग ढाई सौ हेक्टेयर में होगी. इसके लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
मंत्री श्यामबिहारी ने बताया, विश्व में लिथियम का भंडार बहुत सीमित है. भारत में छत्तीसगढ़ के अलावा जम्मू कश्मीर में ही लिथियम का भंडार मिला है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में लिथियम की संभावना है, यहां भी जल्द सर्वे शुरू होगा.
कोलकाता में हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ओपीडी डॉक्टर कल विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, यह घटना बहुत दुर्भाग्यजनक है. धरती के भगवान और सेवा करने वाले डॉक्टर के साथ ऐसी घटना बंगाल में हुई, यह शर्मनाक कृत्य है. आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. हमारे छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई स्थिति नहीं है , सरकार पूरी तरह से गंभीर है. बड़े मेडिकल कॉलेज हैं, उनमें सुरक्षा के लिए हमारी पूरी तरह से व्यवस्थाएं है. हम सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त करेंगे. छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं होगी, इसके लिए आश्वस्त करता हूं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक