चंडीगढ़, पंजाब। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख विवेक लाल को PGIMER चंडीगढ़ के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 5 साल के लिए या जब तक वह 65 वर्ष की आयु पार करते हैं, तब तक (जो भी पहले हो) प्रभावी होगी. बता दें कि 31 अक्टूबर 2021 को पूर्व निदेशक जगत राम रिटायर हो गए थे. इसके बाद से बाल रोग विभाग के प्रमुख सुरजीत सिंह के पास PGIMER चंडीगढ़ के निदेशक का प्रभार था. अब विवेक लाल को नया निदेशक बना दिया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास से किया गिरफ्तार, बग्गा ने किया ट्वीट- ‘केजरीवाल जितनी ताकत है उतने केस दर्ज कर, तुम्हारी पोल खोलता रहूंगा’

PGIMER चंडीगढ़ में न्यूरोलॉजी विभाग के हेड हैं प्रो. विवेक लाल

पदभार ग्रहण करने के बाद विवेक लाल, जो पीजीआईएमईआर में न्यूरोलॉजी विभाग का भी नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि वह पीजीआई को अधिक रोगी अनुकूल बनाने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और संस्थान के अंदर काम करने के माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीजीआई मरीजों की सेवा के लिए ही है और वह इस दिशा में सुधार लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर रार, दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस किया दर्ज, हरियाणा में रोका गया पंजाब पुलिस का काफिला, पूछताछ जारी

भारत सरकार ने विवेक लाल के नाम पर लगाई अंतिम मुहर

भारत सरकार ने 36 वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल में से प्रोफेसर विवेक लाल के नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. प्रो. विवेक लाल देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट हैं. इससे पहले 7 डॉक्टरों के नाम डायरेक्टर की रेस में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इनमें सीनियर डॉक्टरों में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के हेड प्रोफेसर सुरजीत सिंह, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर यशपॉल शर्मा, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर विवेक लाल, न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर एसके गुप्ता, इंटरनल मेडिसिन के प्रोफेसर संजय जैन, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एसके सिंह और प्रोफेसर नरेश पांडा हेड ईएनटी डिपार्टमेंट का नाम शामिल था. पीजीआई निदेशक पद के लिए 17 से 19 जनवरी के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हुई थी.

ये भी पढ़ें: तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर कवि कुमार विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा- ‘पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं’