सुप्रिया पांडेय, रायपुर. महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है, जिसके तहत रायपुर के राजीव गांधी चौक में भी कांग्रेसी नेताओ ने आंदोलन किया. आंदोलन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की. आंदोलन के दौरान गैस सिलेंडर को माला पहनाकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही मंहगाई के खिलाफ अलग-अलग तख्तियों में अलग-अलग नारे भी लिखे गए थे.
आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि, पूरे देश में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है. पेट्रोल डीजल के दामों में जितनी बढ़ोत्तरी हुई, वह पहले कभी नहीं हुई. यूपीए सरकार में पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 55 रुपए प्रति लीटर थी. आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा और डीजल की कीमत 90 रुपए से ज्यादा हो गई है, केंद्र सरकार जमकर मुनाफाखोरी कर रही है. आगे उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए. केंद्र सरकार वाहवाही लूटने के लिए प्रचार करती रहती है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…
मंहगाई के मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ी थी, लेकिन केंद्र सरकार आम जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रही है. आम जनता को राहत दिलाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. चुनाव खत्म होने के बाद अचानक रसोई गैस के दाम, पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.आमजनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें