उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां ठंड के मौसम में एक दंपति द्वारा एक कुतिया के दो पिल्लों को उससे अलग किए जाने का मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका ने इस कृत्य को पशु क्रूरता करार देते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

गायब पिल्लों की तलाश की मांग

ट्रस्ट संचालिका ने कहा कि ठंड में नवजात पिल्लों को मां से अलग करना अमानवीय और कानूनन अपराध है। उन्होंने संबंधित दंपति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने और गायब पिल्लों की तलाश कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग की है।

पिल्ले अचानक हुए गायब

स्थानीय लोगों ने भी पिल्लों के अचानक गायब होने पर चिंता व्यक्त की है। मामले की जानकारी संबंधित विभाग को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: संवर रहा यूपी के युवाओं का भविष्य, CM योगी की फ्लैगशिप योजनाओं से मिली प्रदेश में युवा उद्यमिता को नई रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H