फिरोजपुर. तलवंडी भाई के गांव किनारे पुराने कुएं में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मरने वालों में मां- बाप और 2 लडकियां शामिल है. जहर खाने के कारणों की पता नहीं लग सका है.
इस संबंध में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. मृतकों की पहचान अमन गुलाटी और उसकी पत्नी पिंकी गुलाटी के रूप में हुई है. अमन गुलाटी की पत्नी और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा अमन और उसकी दूसरी बेटी को उपचार के लिए तलवंडी भाई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
जहां से उन्हें गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया. लेकिन अमन और उसकी बेटी की भी मौत हो गई. वही हंसते खेलते एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के कारण पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. इस सबंध में थाना के सन इंस्पैक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक