नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पुलिस इन दिनों नशीले मादक पदार्थ के खिलाफ एक्शन मोड़ में नजर आ रही। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई कर लंबे समय से मादक पदार्थ व्यवसाय में लिप्त दंपति को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या ? रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, झाबुआ जिला पुलिस नशीले मादक पदार्थ के खिलाफ एक्शन मोड़ में है। इसी के तहत जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव में पति पत्नी काफी लंबे समय से गांजे का अवैध व्यवसाय कर रहे थे। वहीं पुलिस को लंबे समय से मादक पदार्थ के व्यवसाय में लिप्त इस दंपति की तलाश भी थी।

Dindori Accident News: मृतकों और घायलों के लिए बढ़ाई गई आर्थिक सहायता राशि, कलेक्टर ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार खेड़ा गांव में पति पत्नी गांजे की पुड़िया बनाकर एक पुलिया के पास बेच रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही कल्याणपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति पत्नी को मौके पर गिरफ्तार किया। जिनके पास से डेढ़ किलो गांजा और एक लाख के करीब नगदी भी जब्त की। फिलहाल पुलिस आरोपी पति पत्नि से पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H