चंकी बाजपेयी, इंदौर। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर चर्चा में आए अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। मैक्सिको से आए दंपति का आरोप है कि कारोबार के काम से आए उनके बेटे को जबरन NDPS एक्ट में फंसाया गया। इसके बाद उसकी पत्नी से चैट के जरिए 4 करोड़ रुपए की मांग की गई।
आयुर्वेद की दवा के व्यापार के सिलसिले में भारत आया था जॉर्ज
पूरे मामले में जानकारी देते हुए फरियादी पक्ष के अधिवक्ता सौरभ गुप्ता ने बताया कि मेक्सिको से जॉर्ज नामक युवक 23 सितंबर 2018 को आयुर्वेदिक दवा के व्यापार के सिलसिले में भारत आया था। यहां पहुंचने पर उसे 25 सितंबर 2018 को इंटरनेशनल सिंडिकेट के नाम पर पकड़ लिया गया। उस पर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
मुंबई में समीर वानखेड़े से कराई मुलाकात
आरोप यह भी है कि दो अधिकारी हरिशंकर गुर्जर और संदीप वर्मा उसे दो दिनों के लिए मुंबई भी ले गए। जहां बड़े अधिकारी समीर वानखेड़े से मुलाकात करवाई गई। फिर जॉर्ज से मेक्सिको में रहने वाली पत्नी से व्हाट्सएप चैट कराई। अधिकारियों ने जल्द छुड़वाने के नाम पर 4 करोड रुपए मंगवाए। लेकिन फिर भी इतने साल बीत जाने के बाद उसे रिहा नहीं किया गया।
पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके बाद न्याय की गुहार लगाते हुए जॉर्ज के माता-पिता इंदौर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस पूरे मामले में कहा कि शिकायत के अनुसार जो भी कार्रवाई है वह की जाएगी।
कौन है समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं। साल 2021 तक उन्होंने मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर के रूप में काम किया। इस दौरान वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने को लेकर चर्चा में आए थे। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद गिरोह के ड्रग्स नेक्सस को तोड़ना, सिंगर मिका सिंह को कस्टम चोरी के मामले में कार्रवाई करने को लेकर भी वह सुर्ख़ियों में रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक