नोएडा. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थूक लगाकर मसाज करते सैलूनकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद अब नोएडा में गन्ने का जूस में थूक मिलाने का नया मामला सामने आया है. दंपति का आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-121 में क्लीओ काउंटी सोसायटी के बाहर गन्ने के रस में थूक मिलाकर बेच रहा था. इसका विरोध करने पर दुकानदार ने बदतमीजी भी की. शिकायत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला शनिवार 15 जून की शाम का बताया जा रहा है. सोसायटी के क्षितिज भाटिया ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसायटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे. वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था. इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की. लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं. नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं.

इसे भी पढ़ें – Face Massage कराने वाले हो जाएं सावधान! सैलूनकर्मी थूक लगाकर कर रहा था मसाज, युवक को शक हुआ तो देखा CCTV, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में सैलून में थूक लगाकर मसाज करने का मामला

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सैलून वाले ने युवक का मसाज करते दौरान थूक लगा रहा था. जब ग्राहक को शक हुआ तो उसने दुकान की सीसीटीवी कैमरा देखा. फुटेज देखकर युवक के होश उड़ गए. ग्राहक ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने आरोपी सैलूनकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक