मनोज यादव, कोरबा. जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जहां कार सवार दंपति ट्रक से जा भिड़े. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि NH-130 में पोड़ी उपरोडा के लाल घाट के पास तेज रफ्तार कार में जा रहे दंपति घाटी पर चढ़ाई के दौरान जा रहे ट्रक के पीछे जा भिड़े. इस भिड़ंत में कार में सवार दम्पति में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल पति के बयान पर फरार ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दंपति सूरजपुर से रायपुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हुए. हादसे की वजह ट्रक से निकल रहा धुंआ को बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें