मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले में फिर एक बार बाइक में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एनएच 56 में बाइक पर लड़की लड़के को कसकर पकड़कर बैठी दिख रही है. दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर मौज मस्ती कर रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने चलती बाइक पर इश्क फरमाने वाले युवक का 4 हजार का चालान काटा है. बता दें कि युवक मैकेनिक है और कस्टमर की बाइक से गर्लफ्रेंड को घूमा रहा था.

युवक मस्ती में झूमते हुए गलत तरीके से बाइक चला रहा था, जिससे जाहिर है आने जाने वाले को लोगों को परेशानी हो रही थीं. लिहाजा कपल का सड़क पर यूं खुलेआम रोमांस करने का वीडियो इस दौरान किसी ने बना लिया. यातायात पुलिस को वीडियो भेज कर इसकी शिकायत भी कर दी. इसके बाद यातायात पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक का 4 हजार रुपए का चालान काटा.

देखें वीडियो –