स्कूली छात्रों के सिलेबस में जल्द ही नया सब्जेक्ट जोड़ा जाएगा. दिल्ली (Delhi) के किंडरगार्टन से कक्षा 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए बुजुर्गो की देखभाल, योग, सेल्फ हेल्फ और आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस (AI) पर नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. SCERT के मुताबिक साइंस ऑफ लिविंग’ से शुरू होने वाला नया सब्जेक्ट छात्रों को योग, माइंडफुलनेस और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज सहित मेडिटेशन के विभिन्न रूपों से परिचित कराएगा.

स्टेट काउंसिल एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के एक अधिकारी ने बताया कि यह पाठ्यक्रम किंडरगार्टन से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में शिक्षा विभाग आर्टफिशियल इंटेलीजेंस पर फोकस कर रहा है, जिसके लिए नए कोर्स जोड़े जा रहे हैं.
SCERT केअधिकारी ने आगे बताया कि शिक्षा विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित नए पाठ्यक्रम भी विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा कि, जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, अपग्रेड स्किल की जरूरत और अधिक हो गई है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम नए पाठ्यक्रमों और गतिविधियों पर काम कर रहे हैं जो छात्रों को टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे रहने में मदद करेगा. इसके अलावा आने वाले समय में न्यू एरा ऑफ एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम एंड विजन (एनईवी) जो छात्रों को बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों से परिचित कराएगी
Eid Holiday: ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, सैनी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
ये नए सब्जेक्ट होंगे शामिल
अधिकारी ने बताया किकई मौजूदा योजनाओं और पाठ्यक्रमों के प्रभाव को बढ़ाने के लिए उनमें नए एलिमेंट शामिल किए जा रहे हैं. साथ ही छात्रों को शासन, लोकतंत्र, सक्रिय नागरिकता और नीति निर्माण का व्यावहारिक नॉलेज देने के लिए ‘राष्ट्रनीति’ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
पीएम मोदी के ‘सबसे खास दोस्त’ भारत आ रहें… 2022 में किया था अंतिम दौरा
आपको बता दें दिल्ली में अब गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन के लिए नए सीएम श्री स्कूल खुलेंगे. ये स्कूल पीएमश्री स्कूलों की तर्ज पर खोले जाएंगे. इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा इसी के साथ सरकार पंडित मदनमोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन की शुरू करने जा रही है. यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को यहां पर ट्रेनिंग मिलेगी. इस योजना के लिए 21 करोड़ का बजट रखा गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक