भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अगले सत्र से एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. विश्वविद्यालय में तीन महीने तक युवक-युवतियों को अच्छा दुल्हा-दुल्हान के बाद पति पत्नी बनने का गुर सिखाया जाएगा. जिसके बाद संस्कारी दुलहन, आदर्श दूल्हे के लिये कुंडली मिलाने की नहीं बल्कि सर्टिफिकेट देखने की जरूरत होगी. इस कोर्स के लिए पहले 30 छात्रों को प्रवेश मिलेगा.
यूनिवर्सिटी का मानना है कि ये कोर्स महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. वहीं आलोचकों का कहना है कि विश्वविद्यालय को पहले शिक्षकों की संख्या, नतीजों में देरी सहित दूसरी मौलिक समस्याओं के बारे में सोचना चाहिए. यानी अगर आप बारहवीं पास हैं, शादी करके आदर्श दूल्हा-दुलहन बनना चाहते हैं तो बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में अगले साल दाखिला ले सकते हैं. 3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स में मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और महिला शिक्षा पढ़कर आप आदर्श समाज बना सकते हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीसी गुप्ता ने कहा समाज में चाहे वो बहू हो या दुल्हा हो सभी समाज के अंग है, ये कोर्स हम इसलिये शुरू कर रहे हैं क्योंकि हमें अच्छे समाज की संरचना करनी है. समाज में जितनी कुरीतियां हैं उन्हें ऊपर उठाना है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोर्स ये बेटे-बेटियों दोनों के लिये होगा.
बताया जा रहा है कि पहले बैच में 30 छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा. इस कोर्स के शुरु होने के पहले ही छात्रों, कांग्रेस औऱ अन्य पार्टियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अभी तो कोर्स शुरु ही नहीं हुआ है, उसके पहले ही अच्छे बुरे प्रतिक्रिया सामने आने लग गई है.