Gyanvapi Survey. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट के लिए जिला अदालत ने एएसआई को फिर अतिरिक्त समय दिया है. अदालत ने गुरुवार को ASI को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का एक्सट्रा समय दिया.

कोर्ट को सूचित किया गया कि ASI ने अपना सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, लेकिन सर्वेक्षण के काम में इस्तेमाल किए गए उपकरणों के विवरण के साथ रिपोर्ट बनाने में कुछ और समय लग सकता है. इसके लिए वकील ने अदालत से एक्स्ट्रा समय मांगा. पिछली सुनवाई के दौरान यानी 5 अक्टूबर को कोर्ट ने ASI को चार हफ्ते का समय और दिया था और कहा कि सर्वे की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Case : हाईकोर्ट में ज्ञानवापी को लेकर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी सुनवाई

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के विशेषज्ञों की टीम के सर्वे का अभियान इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद चार अगस्त से चल रहा था. एएसआई के 40 विशेषज्ञों की टीम ने ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार सिस्टम यानी जीपीआरएस सहित अत्याधुनिक उपकरणों की मदद और पारंपरिक तकनीक के जरिए ज्ञानवापी परिसर में बने ढांचे और इसके तहखानों से लेकर गुंबद और शीर्ष की नाप जोख कर विस्तृत सर्वेक्षण किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक