Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को NIA कस्टडी में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने देर रात तक चली सुनवाई के दौरान तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। जांच एजेंसी एनआईए ने 20 दिन कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की रिमांड स्वीकार की। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने बंद कमरे में मामले की सुनवाई की और गुरुवार देर रात 2 बजे फैसला सुनाया।
64 साल के तहव्वुर राणा को कल अमेरिका से भारत लाया गया था। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे राणा को लेकर अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। जहां उसका मेडिकल चेकअप हुआ, इसके बाद उसे सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया।
NIA ने कस्टडी के लिए कोर्ट में दीं ये दलीलें
एनआईए ने राणा की 20 दिन की हिरासत यह कहते हुए मांगी थी कि उसके पास कुछ अहम ईमेल सहित पुख्ता सबूत हैं, जिनके आधार पर उससे पूछताछ की जानी है। एजेंसी ने अदालत को बताया कि राणा की पूछताछ 2008 के हमले की व्यापक साजिश को उजागर करने के लिए आवश्यक है। मौजूदा सबूतों और अन्य तथ्यों की पुष्टि के लिए राणा से हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है।
पीटीआई के मुताबिक एनआईए ने कहा कि राणा ने हमले की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आरोपी नंबर-1 डेविड हेडली ने भारत आने से पहले पूरे ऑपरेशन पर उससे चर्चा की थी। हेडली ने संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राणा को एक ईमेल भेजकर अपनी संपत्तियों और अन्य विवरणों की जानकारी दी थी। इसके अलावा, उसने राणा को पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की भूमिका के बारे में भी बताया था।
NIA की तरफ से कोर्ट में पेश दलील
- मुंबई हमले की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ करना बहुत जरूरी है। आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की भी जांच करेंगे।
- मुंबई हमले के दूसरे आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा के साथ पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी।
- हमले के दौरान चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उसने अपने सामान और संपत्तियों का ब्योरा दिया था।
- हेडली ने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के शामिल होने की भी जानकारी दी।
2008 हमलों की पूरी साजिश की जानकारी जुटाएंगे: NIA
जांच एजेंसी ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि गुरुवार शाम को तहव्वुर हुसैन राणा को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली की एक विशेष अदालत के आदेश पर की गई है। एनआईए ने राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण (extradition) के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। अब तहव्वुर राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। इस दौरान एनआईए उससे पूछताछ करके 2008 के मुंबई हमलों की पूरी साजिश की जानकारी जुटाएगी। इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और 238 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
NIA ने आगे बताया कि उसने कई सालों की कोशिशों के बाद अमेरिका से राणा का प्रत्यर्पण करवाया। अमेरिका की अदालतों में राणा ने प्रत्यर्पण रोकने की कई कोशिशें कीं, लेकिन अंत में सभी याचिकाएं खारिज हो गईं. यहां तक कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिका की एफबीआई, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई पूरी की। राणा को अमेरिका के लॉस एंजेलेस से दिल्ली एक विशेष विमान से लाया गया, जिसमें एनआईए और एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
राणा की आई पहली तस्वीर
भारत पहुंचने के बाद राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई, जिसमें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारी उसे पकड़े हुए नजर आए। राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। हालांकि उसे कब और किस वार्ड में रखा जाएगा, इसका अंतिम फैसला अभी तक सामने नहीं आया है। जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम बुधवार को राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुई थी।
अमेरिका ने 2009 में अरेस्ट किया था
तहव्वुर राणा को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। उस पर मुंबई के 26/11 और कोपेनहेगन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड रिचर्ड हेडली की गवाही के आधार पर तहव्वुर राणा को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अब तक वह लॉस एंजिलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक