नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एफएसएल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने इसके लिए ईडी को एक हफ्ते का समय दिया है. वहीं विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को आश्वासन दिया है कि समय सीमा के अंदर एफएसएल जमा कर लिया जाएगा.
अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख दी है. अदालत ने कुछ अभियुक्तों को न्यायिक फाइल का निरीक्षण करने के लिए वकीलों को समय भी दिया, जिसमें कहा गया था कि कुछ दस्तावेजों की आपूर्ति नहीं की गई है. अन्य वकीलों ने कहा कि चार्जशीट के साथ सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं तो कुछ वकीलों ने कहा कि ईडी ने अविश्वसनीय दस्तावेजों की आपूर्ति नहीं की है. ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला. कोर्ट ने कहा कि निर्देश पहले ही दिया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के मद्देनजर कोई खास निर्देश देने की जरूरत नहीं है.
ये है पूरा मामला
मामला सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने और जबरन वसूली करने का है. शिविंदर मोहन सिंह को रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में पैसों की हेराफेरी के एक मामले में अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था.
चंद्रशेखर ने शिविंदर की जमानत का झांसा देकर अदिति से पैसे लिए. ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर अदिति सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद सितंबर में चंद्रशेखर और उनकी अभिनेता पत्नी लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार कर लिया गया था.