वाराणसी। प्रयागराज हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे की रिपोर्ट अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में वाराणसी जिला जज की अदालत में सौंपी जाएगी. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौपे जाने का समय बढ़ने की अपील को स्वीकार किया गया है.

ASI और हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अपील को स्वीकार करते हुए जिला जज ने ज्ञानवापी में हो रहे सर्वे की रिपोर्ट सौंपने की तारीख को बढ़ा दिया है. इससे पहले 21 अप्रैल को जिला जज ने ज्ञानवापी में ASI सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त को सौंपने का आदेश दिया था.

वाराणसी के जिला जज के द्वारा ज्ञानवापी में सर्वे करने के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान एएसआई सर्वे को रोके जाने का आदेश दिया था. कोर्ट के द्वारा 3 अगस्त को ज्ञानवापी में ASI सर्वे करवाए जाने के लिए जिला जज के आदेश को बरकरार रखने का आदेश दिया. कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद 4 अगस्त को सर्वे किया जा रहा है.

ऐसे में सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाया, जिसे लेकर एएसआई और हिंदू पक्ष के अधिवक्ता में जिला जज से अपील किया कि एएसआई सर्वे की रिपोर्ट के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए. जिला जज ने अपील को स्वीकार करते हुए ASI टीम को आदेश दिया कि ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में सौंपा जाए.

इसे भी पढ़ें: Crime News : चिकन खाने के बाद बदमाशों ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने मांगा तो गोली मारकर की हत्या

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक