रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियो की हत्या की साज़िश रचने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर लाया जाएगा. कोयला कारोबारी और रोड कांस्ट्रेक्टर की सुपारी लेने वाले गैंगेस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट में लाने मंजूरी मिल गई है. हालांकि रांची की कोर्ट से अनुमति के बाद भी अमन साहू को लाया जा सकेगा. इसी बीच सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल होगा. ऐसे में रायपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते 26 मई को 4 शूटर्स छत्तीसगढ़ के बड़े कोल कारोबारी और रोड कांट्रेक्टर की हत्या करने की मंशा से रायपुर पहुंचे थे. राजस्थान और झारखंड के इन चार शूटरों को पुलिस ने तीन दिन चले खुफिया आपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले को भी मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में शूटरों ने बताया कि उनका संबंध रांची जेल में बंद गैंगस्टर अमन के साथ है, जिसने मलेशिया में बैठे इंटरनेशनल गैंगस्टर मयंक सिंह के कहने पर कारोबारियों की हत्या करने सुपारी ली है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक