मुंबई. मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में चलने वाली ड्रग पार्टी का हिस्सा होने के कारण NCB ने आर्यन खान को हिरासत में लिया था. इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 7 दिनों से NCB की गिरफ्त में ही हैं. वहीं, अब आज उनकी जमानत के मामले में मुंबई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आर्यन के वकील कल सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका लेकर जाएंगे.

आर्यन की जमानत याचिका खारिज

बता दें कि मुंबई के किला कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने अब खारिज कर दिया है. आर्यन खान फिलहाल अभी जेल में ही रहेंगे. वहीं, इस मामले में कोर्ट का कहना है कि आर्यन की याचिका मेंटेनेबल नहीं है, इसलिए इसे रिजेक्ट किया जाता है. ऐसे में अब आर्यन खान और अन्य सभी आरोपियों को जेल में रहना होगा.

इसे भी पढ़ें – Aryan Drugs Case : आज होगा फैसला… आर्यन खान मिलेगी बेल या होगी जेल ?

नम्बर 1 में रहेंगे आर्यन खान 

आर्यन खान के साथ 5 कैदियों को मुंबई के सबसे बड़े आर्थर जेल के बैरक नम्बर.1 में रखा गया है. यह जेल की पहली फ्लोर पर बना एक स्पेशल क्वारंटीन बैरक है. यहां 5 दिनों के लिए आर्यन खान और अन्य को क्वारंटीन में रखा जाएगा. किसी को यूनिफार्म पहनने की जरूरत नहीं है. लेकिन उन्हें अन्य कैदियों की तरह ही ट्रीट किया जाएगा. आर्यन और अन्य 5 कैदियों को जेल का ही खाना खाना पड़ेगा. क्वारंटीन में रहते हए अगर किसी को कोरोना के लक्षण लगते हैं तो उनका टेस्ट किया जाएगा. वैसे आर्यन समेत सभी अन्य की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी. सभी ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए हैं. इसी कारण उन्हें महज 5 दिन का क्वारंटीन दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जेल में पहुंचते ही आर्यन खान के साथ क्या हुआ

आर्यन खान और बांकी 8 आरोपियों के साथ जेल पहुंच चुके हैं. पुरुष कैदियों को आर्थर रोड जेल और महिला कैदियों को बायकुला जेल में भेजा गया है. जेल पहुंचकर आर्यन परेशान हो गए थे, क्योंकि आर्थर रोड जेल में कई खूंखार कैदी हैं.

कोर्ट में सतीश मानशिंदे ने दी दलील

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने स्टार किड की जमानत के लिए कोर्ट में बहस कर रहे हैं. सतीश मानशिंदे का कहना है कि आर्यन खान पर आरोप है, लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है. एनसीबी ने 5 दिन आर्यन को कस्टडी में रखा लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं निकाल पाई. उन्होंने कहा कि आर्यन इज्जतदार परिवार से आते हैं. उनका अन्य आरोपियों से कोई नाता नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल नहीं होनी चाहिए.