दिल्ली। पूरे देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए इक्कीस दिन के लाकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है। जिसका हरकोई समर्थन कर रहा है। अब देश की सर्वोच्च अदालत भी सरकार के साथ खड़ी हो गई है।
आज सुप्रीम कोर्ट की दो वर्चुअल अदालतें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15 मामलों की सुनवाई करेंगी। जरूरी मामलों की यह सुनवाई विडयो एप के जरिए होगी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कार्यक्रम के तहत जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की दो पीठ इन अतिआवश्यक 15 मामलों की सुनवाई करेंगी।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में वकीलों और पत्रकारों के जमाव को सीमित करने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किये हैं। अब उसका जोर आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करने पर है। जिससे कि वकीलों को बेवजह कोर्ट रूम में इकट्ठा न होना पड़े और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सभी से कड़ाई के साथ कराया जा सके।