कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फौजी का 3 साल से चल रहा जमीन का विवाद समझौते वाले हनुमान मंदिर पर कुछ घंटे के अंदर ही सुलझ गया। दोनों पक्षों ने समझौते वाले हनुमान जी के सामने समझौता कर लिया। दोनों पक्षों ने दस्तावेज तैयार कर अपने-अपने प्लॉट पर कब्जा ले लिया और फौजी को अपने प्लॉट पर हक मिल गया। विवाद के चलते तीन साल से दोनों पक्षों में दुश्मनी चल रही थी। बातचीत बंद कर दोनों पक्ष एक-दूसरे की शिकायतें लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने दावा किया है कि हस्तिनापुर थाना परिसर में मौजूद समझौते वाले हनुमान मंदिर में अर्जी लगने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है।

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक: संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा, एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा होंगे शामिल

क्या है पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर देहात हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सकतपुरा गांव में रहने वाले फौजी रविंद्र बरेठा पश्चिम बंगाल में पदस्थ है। उनका ग्राम सकतपुरा में सड़क किनारे करीब ढाई लाख रुपए कीमत का एक प्लॉट है। जिस पर तीन साल से भूरा और पुलंदर सिंह ने कब्जा कर लिया था। शिकायत के मुताबिक रविंद्र और उसके भाई बलवीर का एक संयुक्त प्लॉट सड़क के पास था। इस प्लॉट से भाई ने अपने हिस्से का प्लॉट पुलंदर व भूरा परिहार को 70 हजार रुपए में तीन साल पहले बेच दिया था।

बंटाकन न होने से उन्होंने पूरे प्लॉट पर कब्जा कर लिया था। पुलंदर व भूरा का कहना था कि बलवीर ने एक लाख में पूरा प्लॉट देने का वादा किया था। लेकिन रविंद्र अपना हिस्सा बेचने को तैयार नहीं था इस पर पुलंदर व भूरा ने पूरे प्लॉट पर कब्जा कर लिया। इसके बाद से ही रविंद्र अपने प्लॉट को लेकर शिकायत कर रहा था लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही थी। इस बार भी विवाद को निपटाने के लिए रविंद्र ड्यूटी से छुट्टी लेकर ग्वालियर आया था और अब छुट्टी खत्म होने में दो दिन ही बचे थे लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रहा थी। जब वह थाना हस्तिनापुर पहुंचा तो उसकी मुलाकात एसडीओपी संतोष पटेल से हुई और परेशानी बताई। जिसके बाद एसडीओपी ने एएसआई वीरसिंह को मामले का निराकरण कराने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी जबलपुर के साथ धोखाधड़ी: RBL बैंक विजय नगर शाखा इंदौर के टॉक्सड मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज

जिस पर वह रविन्द्र, बलवीर, भूरा और पुलंदर के साथ थाना परिसर में बने समझौते वाले हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पर पंचायत कराई तो एक घंटे के प्रयास के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और तय हुआ कि जमीन को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद दोनों ने दस्तावेज तैयार कर अपने-अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा ले लिया और वही दोनों ने थाना परिषद में बने समझौते वाले हनुमान जी के सामने कसम खाते हुए कहा कि फिर कभी झगड़ा नहीं करेंगे। जिसके बाद दोनों ही हंसी-खुशी अपना अपना हिस्सा लेकर घर वापस लौटे गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m