दिल्ली. पड़ोसियों के झगड़े पूरे मोहल्ले में चर्चे का मुद्दा बन जाते हैं. पड़ोसी जब दो महिलाएं हों तो मामला और भी पेचीदा बन जाता है. कोर्ट ने पड़ोसियों के झगड़े को निपटाने के लिए अनोखा फैसला सुनाया.
दरअसल दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दो पड़ोसियों ने एक दूसरे के खिलाफ छेड़खानी और बदसलूकी जैसी कई धाराओं में मामले दर्ज कराए. इनके बीच आपस में झगड़े होते ही रहते थे. कोर्ट ने इससे निपटने का बड़ा अनोखा तरीका निकाला. कोर्ट ने आदेश दिया कि दोनों पड़ोसी सीसीटीवी लगवाएंगे. कोर्ट के आदेश के बाद उनको सीसीटीवी लगवाना पड़ा और खास बात ये है कि उसी दिन से दोनों के बीच सारे झगड़े और लफड़े खत्म हो गए.
पुलिस ने इस मामले में अदालत में रिपोर्ट पेश कर बताया कि पिछले छह महीने में दोनों परिवारों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अदालत की शर्त का इन परिवारों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है.