बालाघाट। ब्लैक मेलिंग के मामले में पूर्व विधायक किशोर समरीते की कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी है. बालाघाट के बड़े रेत व शराब व्यापारी ने भरवेली थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद भरवेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालाघाट के लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते को शनिवार को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें : शादी में शामिल हो सकेंगे 40 लोग, 15 जून के पहले जारी होगी नई गाइड लाइन
बता दें कि पूर्व विधायक पर धारा 389, 386 के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसको लेकर पूर्व विधायक की तरफ से कोर्ट में जमानत आवेदन दायर की गई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें : एमपी में नर और मादा तेंदुआ की करंट से मौत, शिकारियों ने बिछाया था बिजली का तार
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता और रेत कारोबारी ने लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते के खिलाफ केस दर्ज कराया था एफआईआर में ब्लैकमेलिंग कर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. केस दर्ज होने के बाद से किशोर समरीते फरार था.
पतासाजी में जुटी पुलिस को भोपाल में छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद दबिश देकर विधायक को गिरफ्तार किया था. भोपाल से गिरफ्तार कर पुलिस बालाघाट लेकर गई थी.
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में ओवर ब्रिज से गिरने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक