Sanjeev Mukhiya News: नीट पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को EOU की टीम ने गुरुवार की बीती रात पटना से गिरफ्तार किया था. EOU ने आज संजीव मुखिया को कोर्ट में पेश किया था, जहां बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को संजीव मुखिया की 36 घंटे की रिमांड मिली है.
मुखिया खोल सकता है कई राज
आपको बता दें कि कोर्ट ने ईओयू के द्वारा दाखिल की गई रिमांड की अर्जी को मंजूर कर लिया है. आर्थिक अपराध इकाई ने पांच दिनों की रिमांड मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने महज 36 घंटे की रिमांड को मंजूरी दी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब बेऊर जेल में बंद संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी और लगातार 36 घंटों तक उससे पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान संजीव मुखिया नीट पेपर लीक कांड से जुड़े कई राज खोल सकता है.
बिहार सरकार ने घोषित किया था 3 लाख का इनाम
बता दें कि पिछले 11 महीनों से फरार चल रहा संजीव पटना के सगुना मोड़ के पास आरएन हाइट्स अपार्टमेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छिपकर रह रहा था. उसने 3 महीने पहले एक फ्लैट किराए पर लिया था. बिहार सरकार ने 11 अप्रैल को उसके ऊपर 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र के रहने वाले संजीव मुखिया के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं. वह इन 4 कांडों में फरार चल रहा है. इओयू को मुखिया की लंबे समय से तलाश थी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें