अजमेर. राजस्थान में दो करोड़ रिश्वत मांगकर एसीबी के शिकंजे में फंसी एएसपी दिव्या मित्तल को मंगलवार को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। जयपुर एसीबी की ओर से 4 दिन का रिमांड मांगा गया था। जज ने 3 दिन का रिमांड दिया। अब जयपुर एसीबी रिमांड के दौरान मित्तल से बर्खास्त कांस्टेबल सहित अन्य बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी।
बचाव पक्ष ने बोला फंसाया जा रहा
बचाव पक्ष के वकील प्रीतम सिंह सोनी के अनुसार मामले में नशीली दवा प्रकरण में रामगंज में दो और अलवर गेट में एक प्रकरण दर्ज है। सभी मामलों की जांच एसओजी एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल कर रही है। ड्रग माफियाओं ने उन्हें जांच से हटाने के लिए साजिश पूर्वक फंसाया है। रिमांड की कोई जरूरत नहीं है। उनसे मोबाइल और अन्य चीजें बरामद करने का कारण बताते हुए एसीबी ने रिमांड देने की प्रार्थना की है।