प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले के चर्चित पंकज यादव हत्या काण्ड को लेकर सदर अस्पताल भभुआ के सामने सड़क जाम करने वाले पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, भभुआ नगर परिषद के पूर्व पार्षद ईलमवासी देवी, प्रमोद यादव, बिक्की यादव को सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में भभुआ थाना काण्ड संख्या- 888/2018 दर्ज कराया गया था.
‘जनता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं’
अधिवक्ता बलिराम सिंह यादव ने एसीजेएम प्रथम हेमा कुमारी के अदालत में आत्मसमर्पण कराके जमानत अर्जी दाखिल किया, जिस पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव सहित अन्य अभियुक्तों को जेल भेज दिया. अधिवक्ता बलिराम सिंह यादव ने बताया कि भभुआ थाना कांड संख्या- 888/2018 रजिस्ट्रेशन नम्बर 3135/2018 गवाही मे चल रहा था और गवाह भी नहीं आया था. उन्होंने बताया कि रामचंद्र सिंह यादव जनता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
‘जनता के लिए ही संघर्ष करते रहे हैं’
आज दिनांक 6/6/2025 को भभुआ न्यायालय हेमा गुप्ता एसीजेएम प्रथम में भभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव आत्म समर्पण किए, जिनका बेल आवेदन खारिज कर दिया गया. साथ में ईलमवासी देवी पूर्व पार्षद, प्रमोद यादव, बिक्की यादव को भी जेल भेज दिया गया. मुकदमा पंकज यादव हत्या काण्ड में पूर्व विधायक सदर अस्पताल के सामने रोड जाम कर मुवाजा की मांग कर रहे थे, जिसमें सरकारी कार्य में बांधा का आरोप लगाया गया था, पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव ने आम जनता के लिए जेल जाते रहते हैं. इनके उपर जनता के लिए ही संघर्ष करते रहे हैं. इनका पैरवीकार मुकदमा में बलिराम सिंह यादव अधिवक्ता करते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नहाने के दौरान गंगा घाट पर डूबे 2 किशोर, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें