दिल्ली. कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए हीरो और हीरोइनों को अपने उत्पादों के प्रचार के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन एक तेल बनाने वाली कंपनी के लिए ये दांव उल्टा पड़ गया है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में तेल का विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और जैकी श्रॉफ के साथ साथ उस कंपनी पर भी भारी भरकम जुर्माना कोर्ट ने लगाया है. जिसके तेल का ये एक्टर प्रचार करते थे. इन एक्टरों के साथ पांच लोगों पर उपभोक्ता फोरम ने 26,710 रुपये का जुर्माना लगाया है.

मुजफ्फरनगर के रहने वाले वकील ब्रजभूषण अग्रवाल ने 2013 में जोड़ों के दर्द को दूर करने का दावा करने वाले संधिसुधा नामक तेल को ऑनलाइन खरीदा था. इसका प्रचार एक्टर गोविंदा और जैकी श्रॉफ विज्ञापन के जरिये कर रहे थे. इसमें 100 फीसदी फायदा होने का दावा किया जा रहा था. फायदा न होने पर 15 दिनों में मनी बैक गारंटी का दावा कंपनी ने किया था. शिकायतकर्ता ने दवाई से फायदा न होने पर कंपनी को 13 दिन के अंदर कोरियर के जरिये तेल को कंपनी को वापस कर दिया था. कंपनी फिर भी पैसे वापसी को लेकर टालमटोल करती रही. जिसके बाद पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में तेल बनाने वाली कंपनी, तेल का विज्ञापन करने वाले फिल्म अभिनेता गोविंदा और जैकी श्रॉफ के खिलाफ जुर्माने का वाद दायर किया. जिस पर उपभोक्ता फोरम ने पांचों आरोपियों पर 26,710 रुपये का जुर्माना लगाया है.