पणजी। महिला सहयोगी के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा का सेशन कोर्ट 19 मई को अपना फैसला सुनाएगा.

मामले में कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कोर्ट स्टाफ की कमी की वजह से फैसले की तारीख का आगे बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान में कोर्ट में महज 15 फिसदी कर्मचारी ही काम कर रहे हैं. इसके पहले एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 27 अप्रैल को फैसला सुनाने वाला था, लेकिन जज कश्मा जोशी 12 मई तक के लिए फैसले को टाल दिया था.

पत्रकार तरुण तेजपाल पर वर्ष 2013 में उनकी महिला सहयोगी गोवा के टूर के दौरान लिफ्ट में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.मामले में गोवा पुलिस ने नवंबर 2013 को आईपीसी की धारा 341, 342, 354, 354(ए), 354(बी), 376 (2)(एफ) और 376 (2)(के) के तहत एफआईआर दर्ज कर तरुण तेजपाल को गिरफ्तार किया था. मई 2014 से तरुण तेजपाल जमानत पर बाहर हैं.