वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना जिले के चित्रकूट में बहुचर्चित जुड़वा मासूम के दोहरे हत्या कांड मामले में आज सोमवार को सतना जिला न्यायालय की सप्तम एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाया है. 5 आरोपियों में से तीन को दोहरे आजीवन कारावास एवं दो आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले के लिए जिलेभर के लोगों की निगाहें टिकी रही. वहीं फैसले को लेकर मृतक श्रेयांश-प्रियांश के पिता ब्रजेश रावत ने कहा कि वो अपने बेटों को न्याय नहीं दिला पाए.

गौरतलब है कि साल 2019 की 12 फरवरी को चित्रकूट में तेल कारोबारी बृजेश रावत के 6 साल के मासूम जुड़वा बेटों श्रेयांश और प्रियांश का अपहरण कर लिया गया था. अपरहणकर्ताओं ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी. पहली किश्त के 20 लाख रुपए देने के बाद भी आरोपियों ने दोनों मासूमों की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने मासूमों के शवों को पत्थर से बांधकर यमुना नदी में फेंक दिया था.

इसे भी पढ़ें : लापरवाही: बांध पर युवकों में चढ़ा सेल्फी का जुनून, हथेली पर जान रखकर कर रहे खतरनाक स्टंट

इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था. सतना की जनता सड़कों पर आ गई थी. हत्याकांड की गूंज विधानसभा तक भी पहुंची थी. पुलिस ने घटना के मुख्य दोषी राजू द्विवेदी और पद्मकान्त शुक्ला समेत लकी तोमर, विक्रम जीत सिंह, बंटा और रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने पद्मकान्त, लकी तोमर, राजू को हत्या करने और विक्रमजीत सिंह व बंटा को साक्ष्य छुपाने का दोषी पाया. रामकेश यादव ने जेल में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने कोर्ट में 2500 पन्नों की केस शीट पेश की थी.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, 110 kmph की गति से दौड़ेंगी यात्री गाड़ियां

वहीं फैसला आने के बाद पिता ब्रजेश रावत ने रोते हुए कहा वो अपने बेटों को न्याय नहीं दिला पाए. न्याय के लिए आखरी सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं, उच्च अदालत तक जाऊंगा.

जेल में मुख्य आरोपी रामकेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. आरोपी रामकेश जुड़वा भाइयों को ट्यूशन पढ़ाता था. उसी ने दोनों को अगवा कर मोटी रकम वसूलने के लिए पद्मकान्त शुक्ला के साथ मिलकर योजना बनाई थी. पद्मकांत शुक्ला, राजू द्विवेदी और लकी तोमर को अदालत ने धारा 302 और धारा 364 A, 328 के तहत दोषी पाया, वहीं विक्रम और अपूर्व यादव को 120 B और 364 A, 328 के तहत दोषी पाया.

इसे भी पढ़ें : MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 29 जुलाई को होगा घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम