गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रेलवे ट्रैक पर चचेरे भाई-बहन का शव मिला है। चचेरे भाई-बहन ने ट्रेन से कटकर जान दे दी हैं। घटना से इलाके में सनसनी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

मालगाड़ी से कटकर दे दी जान

यह पूरा मामला जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के चिरौरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग का है। जहां निशा पासवान (25 वर्ष) और जैसराज पासवान (30वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि देर रात दोनों अपने घर से निकले थे। जिसके बाद दोनों के शव मिलने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि निशा और जैसराज ने बलरामपुर से गोंडा की ओर जा रही मालगाड़ी से कटकर अपन जान दे दी।

READ MORE : 550 km का सफर, 7 लोग, 20 हजार खर्च और पहुंच गए प्रयागराज : जाम से बचने दोस्तों ने लगाया जुगाड़, नाव से ही आ गए संगम नगरी, ऐसे पूरी की यात्रा

पुलिस के मुताबिक दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने दोनों को खूब खरी खोटी सुनाई और एक दूसरे से दूर रहने की चेतावनी दी। एक दूसरे के ना हो पाने के चलते दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया और मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। मरने वाले युवक की पहले ही शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का बयान दर्ज कर रही है।