इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इटारसी के सराफा बाजार में सोने के आभूषण बनाने वाले स्वर्णकार मनोज की दुकान का ताला खोलकर उसके चचेरे भाई ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 10 लाख 52 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी के जेवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक नाबालिग भी शामिल है।
सीसीटीवी कैमरे ने आरोपियों तक पहुंचाया
स्वर्णकार मनोज अंकुलवासी निवासी बंगाली कॉलोनी 6 जून दिन शुक्रवार की रात में सराफा बाजार स्थित सोने की दुकान बंद कर घर गया था। शनिवार सुबह जब दुकान आया तो अलमारी में रखे 140 ग्राम सोने से बने आभूषण एवं नगद 48000 रुपये गायब मिले। मनोज ने इसकी शिकायत सिटी थाने में की। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चार हजार रुपये खर्च कर लिये थे
स्वर्णकार मनोज के चचेरे भाई प्रबीन उर्फ लालू पिता स्वर्णकार उम्र 20 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी ने अपने तीन दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया। फरियादी मनोज के चचेरे भाई प्रबीन फरियादी की घर की छत से घर में घुसा और जेब में रखी दुकान की चाबी निकालकर अपने दोस्तों के साथ सराफा बाजार स्थित दुकान पहुंचा। चाबी से ताला खोलकर 10 लाख रुपये के जेवर एवं 48000 रुपये चोरी कर ली। वारदात के घर जाकर उसकी जेब में चाबी रख दी थी। इस बात का खुलासा आरोपी ने पुलिस पूछताछ में किया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में प्रबीन, रूपेश, शिवम पिता कमलेश एवं एक नाबालिग है। आरोपियों ने 48000 रुपये में से चार हजार रुपये खर्च कर लिये थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को इटारसी न्यायालय एवं नाबालिग को किशोर न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक