सुमन शर्मा, कटिहार। जिले के मनिहारी प्रखंड में जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। नारायणपुर पंचायत में चचेरे भाइयों द्वारा गोली चलाए जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की है। कटिहार के मनिहारी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में 35 वर्षीय मुकेश यादव को उसके ही चचेरे भाइयों ने गोली मार दी।
जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि, जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था। मुकेश ने अपने हिस्से की जमीन पर खूंटा लगाया था, जिसे लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद जब मुकेश अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, उसी दौरान चचेरे भाई गुड्डू यादव और सुपो यादव पहुंचे और गोली चला दी। गोली मुकेश के चेहरे पर नाक के ऊपर लगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
गोली लगने के बाद परिजन घायल मुकेश को तुरंत मनिहारी अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वहीं, शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें