
विकास कुमार, सहरसा. सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को चाक़ू गोद कर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर पटना में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई।
मुर्गी के बच्चे को लेकर हुआ था विवाद
मृतक युवक का नाम चंदन कुमार जो की पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक भाई राजा सादा ने मुर्गी का बच्चा खरीदकर लाया था, जिसे लेकर वह अपने मृतक चचेरे भाई के घर गया था, जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई।
इलाज के दौरान घायल युवक की मौत
कहासूनी के बाद राजा सादा ने पास में रखे चाक़ू से अपने चचेरे भाई को गोदकर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए पतरघत पीएचसी लाया, जहां जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें