वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में सोमवार को एक जमीनी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गोतिया के बीच चल रहे पुराने विवाद में अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान दिलीप कुमार, पिता रामाश्रय प्रसाद, निवासी विजयपुरा के रूप में की गई है।
चचेरे भाईयों ने किया जानलेवा हमला
इलाज के दौरान होश में आए घायल दिलीप ने बताया कि, वह रोज की तरह तालाब में मछलियों को दाना डालने पहुंचे थे। तभी उनके चचेरे भाइयों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अचानक हमला बोल दिया। दिलीप के मुताबिक विवाद 10 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर है, जो पिछले एक साल से दोनों पक्षों में तनाव का कारण बना हुआ था।
दिलीप ने बताया कि, मैं तालाब पर अकेला था, तभी पीछे से आकर गोली चला दी… गोली मेरे हाथ में लगी। जान बचाने के लिए मैं किसी तरह खेतों की ओर भागा। ग्रामीणों ने मुझे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
उधर घटना की सूचना मिलते ही परबलपुर पुलिस और हिलसा डीएसपी कुमार ऋषि राज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा खोखा बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि पुराने जमीन विवाद में ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गांव में फैला दहशत का माहौल
फायरिंग की खबर से पूरे विजयपुरा गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने एहतियातन गांव में फ्लैग मार्च भी किया, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर जान लेने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, 20 से अधिक लोग घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

