नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे ‘हुनर हाट’ को शुक्रवार यानी 31 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली में कोरोना और नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यह फैसला लिया है.
23 दिसंबर को ही हुनर हाट का आगाज हुआ था और 5 जनवरी तक इसे चलना था. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद से हुनर हाट को खत्म कर दिया जाएगा. हमें बीमारी से मुकाबला करने के लिए सावधानी बरतनी होगी.

डरा रहा कोरोना: दिल्ली में बुधवार को मिले 923 नए कोविड 19 मरीज, येलो अलर्ट जारी, आने वाले दिनों में प्रतिबंध और होंगे सख्त

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट को देखते हुए लोग उत्साहपूर्वक आ रहे थे, लेकिन लोगों की सेहत को देखते हुए सावधानी बरतने की भी हमारी जिम्मेदारी है. वहीं यदि स्थिति बेहतर रहती है, तो आगे अन्य राज्यों में भी हुनर हाट आयोजित होने हैं. दरअसल देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों ने इस हुनर हाट में भाग लिया था.

 

हुनर हाट में विभिन्न राज्यों के कारीगर, दस्तकार और शिल्पकार हुए शामिल

मौजूदा हुनर हाट में असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, लद्दाख, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मेघालय, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, चंडीगढ़, हरियाणा सहित 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए.

 

दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल

दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. ऊपर से नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण चुनौती काफी बढ़ गई है. ओमिक्रॉन बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित करता है. दिल्ली में अगर पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें, तो बुधवार को 923 नए मरीज कोविड 19 के मिले हैं. इधर दिल्ली में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में येलो अलर्ट घोषित किया था, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं.