देशभर में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल 2,569 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 41 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोल्हापुर की 76 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक महिला पहले से कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।
बता दें कि शनिवार को जिन 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें पुणे से चार मरीज, मुंबई से दो मरीज, ठाणे जिला से दो मरीज, नागपुर से दो मरीज, कोल्हापुर से एक मरीज और गढ़चिरोली से एक मरीज शामिल हैं। कुल मिलाकर अकेले मुंबई में इस साल अब तक 1,007 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 551 मरीज जून महीने में मिले और जुलाई के पहले पाँच दिनों में 15 नए मरीज सामने आए हैं।
‘हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को बर्बाद करने की साजिश’, J&K में शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर भड़के मीरवाइज, दे डाली चेतावनी
कितने लोगों में हुआ सुधार?
वहीं बात इस वायरस से संक्रमित लोगों के सुधार की करें तो राज्य में अब तक 2,466 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यानी ज्यादातर मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और वे घर लौट चुके हैं। इस साल अब तक महाराष्ट्र में 32,842 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और बीमार महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
VIDEO: राज ठाकरे को चुनौती देना पड़ा भारी ! MNS कार्यकर्ताओं ने Sushil Kedia के ऑफिस में की तोड़फोड़, बिजनेसमैन ने मांगी माफी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक