मुंबई। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों को 1 जून सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र ने प्रदेश में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. रिपोर्ट प्रदेश में प्रवेश से 48 घंटे के भीतर का होना चाहिए.

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के अनुसार, देश के दूसरे संवेदनशील हिस्सों से आने वाले सभी लोगों पर पूर्व की भांति आदेश लागू होगा. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ उन्होंने राज्य में अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 46,781 के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 816 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 52,26,710 के मामले पाए गए हैं, वहीं कोरोना की वजह से 78,007 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 17.36 प्रतिशत और रिकवरी 88.01 प्रतिशत है.

18 + के लिए वैक्सीनेशन बंद

महाराष्ट्र में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाना अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश पोटे ने समाचार एजेंसी को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 मई के बाद 1.5 करोड़ वैक्सीन डोज देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा, हम 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे.