बलौदाबाजार। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक विकासखंड में कोविड-19 टेस्ट के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों के आयोजन का सिलसिला 8 सितंबर को चक्रपाणि हाई स्कूल से शुरू होगा. इसके बाद बुधवार को पलारी, गुरुवार को कसडोल, शुक्रवार को बिलाईगढ़, शनिवार को भाटापारा और रविवार सिमगा में शिविर लगाया जाएगा.

इन शिविरों में ब्लॉक स्तर के अधिकारी- कर्मचारी की उपस्थिति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिश्चित करेंगे, जिसमे पटवारी से लेकर समस्त राजस्व अमला, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, मितानिन, REOs तथा विकासखंड के समस्त थाना प्रभारी एवं कांस्टेबल अनिवार्यतः टेस्ट कराएंगे. इन शिविरों में इच्छुक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी अपना कोविड-19 टेस्ट कर सकेंगे.

इस प्रकार शासकीय अधिकारी कर्मचारियो का कोविड-19 टेस्ट कराने का उद्देश्य नागरिकों में जो भय है वह दूर हो और इससे प्रेरित होकर वो भी अपना टेस्ट कराएं. सभी ज़िला अधिकारी से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त विकासखंड स्तर के अधिकारी- कर्मचारियों की शिविर में उपस्थित होकर कोविड-19 टेस्ट कराएंगे.